GK Questions and Answers in Hindi 2022 सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2021 जैसेकि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commision,Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, SSC CGL, SSC CHSL, ALLIED SERVICES, SUB INSPECTOR EXAMS, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर शामिल किए गए हैं। तो इस तरह आप इस पोस्ट के सारे प्रश्न पढ़ के हिमाचल प्रदेश और अन्य परीक्षाओं के बारे में वो सब जान सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
सामान्य ज्ञान के 25 अति महत्वपूर्ण प्रश्न
1. सरकार द्वारा संचालित मध्याह्न भोजन योजना ( Mid Day Meal ) किस कक्षा तक के विद्यार्थियों को सम्मलित करती है?
(A) पांचवी
(B) आठवीं
(C) दसवीं
(D) बाहरवी
2. निम्न मे से कौन सी मुख्यता खरीफ फसल है?
(A) चावल ( धान)
(B) जौं
(C) बाजरा
(D) कॉटन
इस प्रश्न का उत्तर है (A)----> चावल ( धान)
3. अविभाजित भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित करने वाली डूरण्ड रेखा कब खींची गई थी?
(A) 1874
(B) 1934
(C) 1912
(D) 1896
4. भारत में मानव निर्मित सुरंग द्वारा किस नदी का पानी दूसरी नदी में डाला जाता है?
(A) गंगा से यमुना
(B) गोदावरी से कृष्णा
(C) ब्यास से सतलुज
(D) कावेरी से कृष्णा
5. सीरिया नामक देश किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) लैटिन अमेरिका
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप
6. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य सतलुज यमुना लिंक नहर से नहीं जुड़ा है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
7. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ पर स्थित है?
(A) जिनेवा
(B) हेग
(C) एम्सटर्डम
(D) वियना
8. सार्क (SAARC) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1995
(B) 1982
(C) 1985
(D) 1987
9. संयुक्त राष्ट्र महासभा का कार्यालय कहाँ पर है?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) ज्यूरिक
(D) वियना
10. "महात्मा गांधी" की हत्या नाथूराम गोडसे ने किस दिन की थी ?
(A) 30 जनवरी 1948
(B) 31 अक्टूबर 1947
(C) 15 अगस्त 1948
(D) 2 अक्टूबर 1948
...... इस प्रश्न का उत्तर है (A)-> 30 जनवरी 1948
11.निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद हमारे संंवैधानिक संशोधन के साथ जुड़ा है?
(A) 368
(B) 372
(C) 356
(D) 370
12. सार्क (SAARC) मैं कितने देश शामिल हैं?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 8
13. सार्क (SAARC) की फुल फॉर्म क्या है?
(A) South asian association for regional cooperation
(B) South atlantic association for royal community
(C) South african association for regional cooperation
(D) South american association far republic china
14.किस प्रधानमंत्री की आत्मकथा " मैटरज आफ डिस्क्रेशन एन ऑटोबायोग्राफी" नामक शीर्षक से है?
(A) इंदिरा गांधी
(B) मनमोहन सिंह
(C) इंद्र कुमार गुजराल
(D) एचडी देवगौड़ा
15.भारत में किस प्रकार की दलीय प्रणाली है?
(A) एकदलिय प्रणाली
(B) द्विदलीय प्रणाली
(C) बहूदलीय प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं
16.भारत में जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो, उस दशा में उनका कार्य कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) गृहमंत्री
17. निम्नलिखित मे से कौन सा भारत के प्रधानमंत्री का सरकारी निवास है?
(A) 1, सफदरजंग रोड , नई दिल्ली
(B) 10, जनपथ नई दिल्ली
(C) 1, अकबर रोड , नई दिल्ली
(D) 7, रेस कोर्स रोड , नई दिल्ली
18.संयुक्त राष्ट्र महासभा के पहले भारतीय अध्यक्ष कौन थे?
(A) रमेश भंडारी
(B) नटवर सिंह
(C) कृष्णा मेनन
(D) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
19. "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" यह नारा किसने दिया था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) बाल गंगा धर तिलक
(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(D) सुभाष चंद्र बोस
20. निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक अधिकार नहीं है?
(A) समता का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(A) एक शहर
(B) एक नदी
(C) एक राज्य
(D) एक पर्वत
22. साहित्य ( Literature) के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(B) चंद्र बोस रमन
(C) रवींद्र नाथ टैगोर
(D) मदर टेरेसा
23. यूरिया को खून से कौन अलग करता है?
(A) पेट (Stomach)
(B) प्लीहा (Spleen)
(C) दिल (Heart)
(D) गुर्दा (Kidney)
24. लोकसभा अध्यक्ष किसके द्वारा चुना जाता है?
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा सदस्यों द्वारा
(D) दोनो सदनों के सदस्यों द्वारा
ये भी पढ़ें :-
भारत के भूगोल से अति महत्वपूर्ण प्रश्न
खेलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
25. भारत की सबसे लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा किस देश से लगती है?
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
प्रतियोगी परीक्षाओं जैसेकि JOA, TGT TET, JBT TET, TGT commision,Nursing, SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, पटवार , सेना भर्ती, पुलिस भर्ती इत्यादि के लिए GK questions 2022 with answers को शामिल किया गया था | आप इस पोस्ट के बारे में अपनी बहुमूल्य राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें.
Full Forms and Abbreviations
सामान्य ज्ञान अतिमहत्व पूर्ण प्रश्न
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान
Long Articles
Multiple choice Questions
General Science MC Questions and Answers
Indian Constitution Questions and Answers
Mahatma Gandhi Related Questions Answers
History Questions and Answers
Current Affairs Questions Answers
भारत के प्रधानमंत्री से सम्बंधित प्रश्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your valuable suggestions to this post